बिहार पुलिस 2023 का Exam कब होगा
बिहार पुलिस में सिपाही के पद के लिए कुल 21391 पदों पर बहाली निकली थी ।
जिसका form 20 जून से भराना शुरू हुआ था तथा बिहार पुलिस का form भरने का last date 20 जुलाई तक था ।
बिहार पुलिस 2023 का Exam कब से होगा ?
बिहार पुलिस 2023 में जो सिपाही के पद पर बहाली निकला था उसका exam date घोषित कर दिया गया है ।
बिहार पुलिस मे सिपाही पद के लिए exam 01/10/2023, 07/10/2023 एवं 15/10/2023 दो – दो पालियों मे होगा ।
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/23 के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के रिक्त 21391 पदों पर चयन हेतु अभियर्थीयों की लिखित परीक्षा कि प्रस्तावित तिथि निम्न है :-
- 01/10/2023 – दो पाली (दोनों shift )
- 07/10/2023 – दो पाली (दोनों shift )
- 15/10/2023 – दो पाली (दोनों shift )
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/23 के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के रिक्त 21391 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी उसके बाद उनका शारीरिक दक्षता जांच परीक्षण कराया जाएगा फिर उनका merit list शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में लाए गए अंकों के अनुसार बनाया जाएगा |