How To Learn Coding In Hindi

coding, programming, working-924920.jpg

learn in hindi : how to learn coding in hindi

आज हर कोई जो इंटरनेट की दुनिया से जुड़ा हुआ है वे  लोग इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में  सोचते हैं लेकिन वहीं कई लोग हैं जो इंटरनेट की मदद से बहुत पैसा कमा रहे हैं तो और कई लोग ऐसे भी हैं जो पैसा कमाना  चाहते हैं लेकिन वे जानकारी के अभाव में कुछ कर नहीं पाते हैं | इस पोस्ट में मैं HOW TO LEARN CODING IN HINDI के बारे में बताने वाले हैं |

code, coding, web-944499.jpg

HOW TO LEARN CODING

coding सीखना कोई कठिन काम नहीं है लेकिन जो पहली बार coding सीखना चाहता है वह भटक जाता है की कौन सी programing language से शुरू करें  | वह confuse  हो जाता है की पहले java पढ़ें , c ++ पढ़ें ,python पढ़ें या सारे language को एक साथ पढ़ें | अब इसमें एक word आया है programing language यह क्या है सबसे पहले इसके बार में जान लेते हैं |

programing language क्या है ?

programing language भी एक language है जैसे हम मनुष्य कई सारे language बोलते हैं और समझते हैं उसी प्रकार हमारा computer  भी कई सारे language  को समझ सकता है जैसे python , c++, java और भी बहुत है ।  

कौन सी programing language से सीखना शुरू करें ?

अगर आप Programing Language सीखना चाह रहे हैं और आपको पहले से कोडिंग के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है तो आप सबसे पहले HTML से शुरू करें यह एक Simple language है इसे आप आसानी से सिख सकते हैं और इसे समझने में भी दिक्कत नहीं होता है | जैसे यदि आपको Heading देना होगा तो आप HTML में इसे बड़े आसानी से दे सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ <h1> जो भी Heading होगा आपको यहाँ लिखना है </h1> बस इतना लिख देने से ही आप Heading दे पाएंगे । इसी तरह से और भी Tag होते हैं , मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की यह जो <h1>….</h1> है यह भी एक tag है जिसे Heading tag कहा जाता है । 

यदि आप Coding सीखना चाह रहे हैं तो अब आप देरी न करें आप HTML से शुरू करें ।

html, css, responsive-1832991.jpg

HTML पहले क्यों सीखे यह तो आप समझ ही चुके होंगे अगर आपके मन में कोई भी Doubt हो तो आप Comment में मुझसे पुछ सकते हैं । 

सबसे पहले HTML सीखने के क्या फायदे हैं ?

HTML सीखने के बाद आप CSS और थोड़ा बहुत JavaScript सीखने के बाद आप अपना खुद का Website या Blog बना सकते हैं । अब तो ChatGpt की मदद से भी आप अपना Website बना सकते हैं । 

website या blog बना कर बहुत पैसा कमा सकते हैं ?

cash, currency, financial-3829601.jpg

 ऐसा नहीं है की आपने अपनी website बना ली और फिर उसके बाद आपको पैसे आने शुरू हो जाएंगे । ऐसा नहीं होता है पैसा आप भी कमाएंगे लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा बहुत इंतज़ार करना होगा । 

About : How to learn coding in hindi

if this post is helpful to you then send me a comment ” another post it’s topics or your choice”.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *