BIHAR DAROGA के लिए करें आवेदन जानें सारी जानकारी

बिहार में पुलिस की vacancy लगातार आ रही है ऐसे में जो भी विद्यार्थी पुलिस में जाने के लिए सोच रहे हैं और ऐसे विद्यार्थी जो जम कर मेहनत कर रहे हैं उन विद्यार्थियों के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है की आप अपने मेहनत के दम पर बिहार पुलिस में नौकरी ले सकते हैं । bihar daroga में इस से पहले भी 1275 पदों के लिए vacancy आ चुकी है लेकिन फिर से 64 पदों के लिए bihar daroga ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ) मे vacancy आ गई है । bihar daroga ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ) के लिए online 4 नवंबर से ही शुरू हो चुका है । 

bihar-daroga-vacancy

bihar daroga में आवेदन करने का लिंक

bpssc (bihar police sub-ordinate services commission) के द्वारा बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग मे daroga (SI) पदों के लिए 4 नवंबर से ही आवेदन भरने के लिए लिंक जारी कर दिया गया है । 

आवेदन करने के लिए   –  click करें 

Bihar daroga SI Online Application 2023 महत्वपूर्ण विवरण :

आर्गेनाइजेशन 

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी)

परीक्षा का नाम 

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग )

रिक्त पदों की संख्या 

64

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

02 नवंबर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

4 नवंबर 2023   

आवेदन की आखिरी तिथि 

4 दिसम्बर 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://bpssc.bih.nic.in/

Bihar Daroga ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ) Notification 2023 शैक्षिक योग्यता : 

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए  

bihar daroga ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ) भर्ती में शारीरिक दक्षता नियम 

  •  ऊंचाई (लंबाई)
    अनारक्षित वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
    अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
    सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
  • सीना (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए )-
    अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
    अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों के लिए –
    बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षाः दौड़
    पुरुषों के लिए-
    एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा –
    6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
  • महिलाओं के लिए-
    एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा –
    6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।
  •  ऊंची कूद –
    पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
    महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट
  •  लम्बी कूद
    पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
    महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट
  • गोला फेंक –
    पुरुषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला
    न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
    महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला
    न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा । 

bihar daroga ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ) भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

bihar daroga ( बिहार मध निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ) भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

चरण-1: प्रारंभिक लिखित परीक्षा

चरण-2: मुख्य लिखित परीक्षा

चरण-3: शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण 

चरण-4: दस्तावेज़ सत्यापन

चरण-5: मेडिकल जांच

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *