HOW TO MAKE A WEBSITE

how to make a website and earn money

programmer, programming, code-1653351.jpg

आज का जमाना technology का जमाना है । आज हर वह व्यक्ति सफल है जो की technology के महत्व को समझ गया है । क्योंकि आज दुनिया मे अधिकांश काम technology के माध्यम से ही किया जा रहा है ।

आज हर व्यक्ति जिसके पास खुद का business है वह चाहता है की मेरा अपना business online हो जाए । business online होने से मतलब है की आपका business इंटरनेट पर उपलब्ध है की नहीं । आप अपना business इंटरनेट पर website बना कर या फिर apps बना कर डाल सकते हैं । इस पोस्ट मे मैं आपको “how to make a website and earn money” के बारे मे जान पाएंगे । पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे की कैसे मैं अपना खुद का website बना सकता हूँ ।  

how to make a website and earn money

website बनाना अब उतना कठिन नहीं है जितना की पहले था । 

internet, social media, network-4463031.jpg

अब आप बिना कोडिंग के भी आप अपना एक अच्छा website बना सकते हैं । तो चलिए जानते हैं की एक website को बनाने के लिए क्या क्या जरूरी है और कैसे एक अच्छा design वाला website बना सकते हैं । 

website बनाने के प्रकार :

website आप बहुत प्रकार से बना सकते हैं लेकिन मैं आपको अपना experience से बता रहा हूँ की mainly आप website को दो तरीका से बना सकते हैं –

  1. coding से 
  2. बिना coding से 

1. coding से

आईए जानते हैं की coding से किस प्रकार website बना सकते हैं । coding से website बनाना बहुत ही आसान है coding से website बनाने के लिए आपको कुछ computer language की जरूरत है ओर उसे आप बहुत जल्दी ही सिख सकते हैं वो भी बिल्कुल free मे youtube से सिख सकते हैं । 

coding से website बनाने के लिए आपको कौन – कौन सा  computer language सीखना चाहिए । 

  1. HTML
  2. CSS
  3. JavaScript

HTML

html5, icon, graphics-1841458.jpg

HTML का पूरा नाम HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE है । यह वेब पेज बनाने के लिए एक मानक Language है। HTML को वेब पेज की संरचना को वर्णित करने के लिए उपयोग किया जाता है । यह वेब पेज का एक प्रकार का साँचा है जैसे की एक मनुष्य का कंकाल होता है या एक कार का ढाँचा के जैसा इसको समझ  सकते हैं । 

HTML का Basic Code का उदाहरण  ——

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Page Title</title>
</head>
<body>
<h1>This is a Heading</h1>
<p>This is a paragraph.</p>
</body>
</html>

css

css3, icon, 2d-1841590.jpg

CSS का पूरा नाम CASCADING STYLE SHEETS है । यह एक Style Sheet भाषा है जो की HTML Document को कैसे प्रदर्शन करना है उसे वर्णित करता है जैसे की कोई भी HTML Document का रंग , साइज़ , Font , Page Layout etc. वेब पेज मे कैसा दिखेगा यह CSS से नियंत्रण होता है । इसे समझिए की यह मनुष्य का त्वचा है ( जो की कंकाल के ऊपर होता है ) । 

CSS का Basic उदाहरण ——

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<style>
body {
  background-color: lightblue;
}

h1 {
  color: white;
  text-align: center;
}
</style>
</head>
<body>
<h1>This is a Heading</h1> <p>This is a paragraph.</p> </body> </html>

JavaScript

javascript, js, logo-736400.jpg

JavaScript एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो WWW ( World Wide Web ) की प्रमुख तकनीकों मे से एक है । यह एक Object Oriented Programming Language है । जिसका उपयोग वेब पेजों की Scripting के लिए किया जाता है ।  इसे सामझिए की यह मनुष्य की दिमाग है जिस तरह से मनुष्य को पूरा कंट्रोल दिमाग करता है उसी तरह से JavaScript पूरे वेब पेज का दिमाग होता है । 

2. बिना coding से

बिना coding के website बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको coding का कुछ भी नहीं आता होगा फिर भी आप अपना एक अच्छा website बना सकते हैं । मैं आपको बिना coding के भी website बना कर पैसा कमा रहे हैं । मैंने अपना खुद का भी पहला website बिना coding का ही बनाया था जिसका design बहुत ही अच्छा था । 

बिना coding के website बनाने का बहुत तरीका है लेकिन मैं आपको सबसे best बताने वाला हूँ ।

WORDPRESS से आप बिना Coding किए हुए ही Website बना सकते हैं । wordpress से website बनाने के लिए आपको क्या क्या जरूरी है – 

  1. Hosting
  2. Domain

hosting

website को host करने के लिए एक hosting plan लेना होता है । hosting देने वाला बहुत सा कंपनी है ( जैसे की hostinger ) जो आपको सस्ता plan दे उस से ही hosting plan खरीद लें । आप अपना requirement के अनुसार हीं hosting plan लें । 

domain

hosting के साथ साथ आपको एक domain का भी जरूरत है । website के नाम को ही domain name कहा जाता है जैसे skwithupdate.com यह एक domain है इसी प्रकार से आप अपना domain खरीद सकते हैं domain आप free मे भी खरीद सकते हैं कोई कोई hosting देने वाली कंपनी free मे domain देता है । नहीं तो आप godaddy से domain खरीद सकते हैं । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *