बिना ATM-CARD के-ATM से-पैसा निकालें ?

atm, money, euro-1524871.jpg

SBI में बिना ATM CARD के ATM से पैसा निकालें ?

यदि आपका SBI में account खुला हुआ है और आप YONO APP चलाते हैं तो आप बिना atm card के atm machine में जाकर पैसा निकाल सकते हैं ।

बिना atm card के atm machine से पैसा निकालने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए  –

  1. sbi में आपका account होना चाहिए ।
  2. yono sbi में आपका account होना चाहिए ।
यदि आपके पास दोनों है तो कैसे बिना atm card के atm machine में जाकर पैसा निकालें –  जानें step by step
  1. YONO SBI app को OPEN करें 
yono-login image

         2. YONO SBI में login हो जाएँ 

        3. Yono cash पर क्लिक करें 

yonocash page image

         4. Atm पर क्लिक करें

        5. जितना amount (राशि) निकालना हो उतना दर्ज करें और next पर क्लिक करें

yono generate pin image

         6. छः अंक का पिन बनायें ( अपने अनुसार कुछ भी 6 अंक का पिन बना सकते हैं ) और next पर क्लिक करें

          7. Check box को क्लिक करें

          8. Confirm पर क्लिक करें

yono cash final image

          9. Registered mobile number 6 अंक का पिन जाएगा

  • अब नजदीकी sbi atm में जाएं और cardless transaction पर क्लिक कर अपना 6 अंक का पिन डालें जो आपके registered mobile number में आया है ।   
  • अब आप बिना atm card के atm machine में जाकर पैसा निकाल पाएंगे ।

फायदा :-

  1. यदि आप अपने family या दोस्त या कोई अन्य व्यक्ति को direct cash देना चाह रहे हों इस प्रकार से आप cash दे पाएंगे ।
  2. यदि आप अपना atm card घर में भूल गए हों और आपको cash का जरूरत हो तो इस प्रकार से आप cash निकाल पाएंगे ।

ध्यान देने वाली बातें :-

Note :-

  1. किसी अनजान व्यक्ति को 6 अंक का पिन नहीं बताएं ।
  2. Registered mobile number में जो 6 अंक का पिन आएगा उसे भी किसी अनजान व्यक्ति को ना बताएं ।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों या group में शेयर करें जिस से और सब लोग भी जान पाएं ।

1 thought on “बिना ATM-CARD के-ATM से-पैसा निकालें ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *