BSSC Vacancy 2023 बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा inter level पर कुल 11098 पदों की बहाली आ गई है जिसका notification भी आ गया है । और आवेदन करने की तारीख 27.09.23 से शुरू है जिसका आवेदन की अंतिम तिथि 11.11.2023 है
शैक्षणिक योग्यता :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त संस्थान से inter में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
परीक्षा :
परीक्षा दो चरणों में होगी –
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा -
प्रारम्भिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा जो की वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे जिसके विषय निम्न होंगे –
- सामान्य अध्ययन
- सामान्य विज्ञान एवं गणित
- मानसिक क्षमता जांच (Comprehension/logic/mental ability/reasoning)
अंतिम तिथि :
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 11.12.2023 के रात 11:59 बजे तक है अंतिम तिथि का इंतज़ार ना करें अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन भर दे क्योंकि अंत में server slow होने का संभावना रहता है ।